हिसार : एचएयू में 24 कर्मचारियों की हुई पदोन्नति, कुलपति ने दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एचएयू में 24 कर्मचारियों की हुई पदोन्नति, कुलपति ने दी बधाई


हिसार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने 23 कर्मचारियों के क्लर्क से सहायक के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। इसी प्रकार एक कर्मचारी को सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर बनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने सभी पदोन्नत कर्मचारियों को बधाई दी।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने गुरुवार को बताया कि पदोन्नत सूची में क्लर्क से सहायक बने कर्मचारियों में राकेश, शकुंतला, आनंद, पूजा, विक्रम पाल, सुभाष, मंजु बाला, कुलदीप, सुरेन्द्र सिंह, मंदीप, अंकुश, अनिल, विकास, बजरंग, शिक्षा देवी, मनीषा, अनिल, हनुमान सिंह, पिंकु कुमार, उदेश कुमार, अजय कुमार, सुमित व मनीष पूनिया शामिल हैं। साहिल नरूला को जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर से सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पद पर पदोन्नती मिली है।

एचएयू प्रशासन के इस कदम की प्रत्येक गैर-शिक्षक कर्मचारी ने प्रशंसा की। पदोन्नत कर्मचारियों ने विश्वास दिलाया कि वे अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने नए पद के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि समयानुसार पदोन्नति होने से कर्मचारियों में खुशी की लहर है व उनके बचे सेवाकाल में इस पदोन्नति से उन्हें लाभ होगा। साथ ही वे अधिक उत्साह के साथ विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। सभी पदोन्नत कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, एसवीसी कपिल अरोड़ा व सहायक कुलसचिव तारा चंद उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story