प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों को मिलता प्रतिभा दिखाने का माैका:बीआर कम्बोज
हकृवि में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
हिसार, 28 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘लोकतंत्र में नागरिकों का भविष्य’ विषय पर विभिन्न रंगों के माध्यम से बनाई गई रंगोली का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने अवलोकन किया।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। विद्यार्थियों को अपने आसपास के क्षेत्र में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति अपने मत का प्रयोग कर सके।
कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई इस रंगोली प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों की 26 टीमों ने भाग लिया। कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर की 13, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की 5, कॉलेज ऑफ फिशरीज की 2 तथा कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस की 6 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल हुए। कॉलेज आफ एग्रीकल्चर की टीम ने प्रथम, कॉलेज आफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी की टीम ने द्वितीय तथा कॉलेज आफ फिशरीज की टीम तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में कृषि महाविद्यालय से मनोज, कल्पना यादव व काम्या, कॉलेज आफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में पूजा, श्वेता और संगीता तथा कॉलेज आफ फिशरीज में नितीका, कंचन व दिव्या शामिल रही।
इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एमएल खीचड़ सहित डॉ. चन्द्रशेखर डागर, डॉ. विपन कुमार, डॉ. पूजा, डॉ. अरूण, डॉ. मोहम्मद इर्दिश उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।