राेहतक: एमडीयू में आत्याधुनिक जियो गैलरी का कुलपति ने किया उद्धाटन

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक: एमडीयू में आत्याधुनिक जियो गैलरी का कुलपति ने किया उद्धाटन


रोहतक, 10, जनवरी (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार काे भूगोल विभाग में अत्याधुनिक जियोगैलेरिया का उद्घाटन कर अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जियोगैलेरिया विद्यार्थियों को सर्वेक्षण और मापन विषय को गहनता से जानने और नवीनतम भौगोलिक उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर भूगोल विभाग में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संकलन- कॉसमॉस वाल्यूम 2 का विमोचन भी किया। भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. महताब सिंह ने जियोगैलेरिया बारे ब्रीफिंग दी। उन्होंने बताया कि जियोगैलेरिया विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को भूगोल के विभिन्न पहलुओं से रूबरू करवाएगा। जियो गैलरी शैक्षणिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया के भौगोलिक अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाटने में अहम होगी, ऐसा उनका कहना था। उन्होंने इतिहास में भूगोल की महत्ता को पीपीटी द्वारा रेखांकित किया और कार्टोग्राफिक उपकरणों की विकास यात्रा को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो. ए.के. राजन, प्रो. सेवा सिंह दहिया, प्रो. एस.सी. मलिक, प्रो. बीनू सांगवान, प्रो. प्रमोद भारद्वाज, प्रो. सचिन्द्र, प्रो. रेणु आर्या, प्रो. केवी चमार, डा. प्रदीप सिंह, डा. संजय कुमार, डा. अरूण हुड्डा, पंकज नैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story