हिसार: विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप नियमित दूरस्थ व ऑनलाइन माध्यमों से रोजगारपरक कोर्स शुरू किए

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप नियमित दूरस्थ व ऑनलाइन माध्यमों से रोजगारपरक कोर्स शुरू किए


हिसार: विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप नियमित दूरस्थ व ऑनलाइन माध्यमों से रोजगारपरक कोर्स शुरू किए


कक्षाओें में जाकर विद्यार्थियों के बीच बैठकर कुलपति ने जांची कक्षाएं

हिसार, 27 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप नियमित दूरस्थ तथा ऑनलाइन माध्यमों से नए तथा रोजगारपरक कोर्स शुरू किए हैं। विश्वविद्यालय में इस वर्ष अन्य सत्रों की अपेक्षा अधिक संख्या में नए विद्यार्थी आए हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई मंगलवार को विद्यार्थियों से सीधे संवाद कार्यक्रम के तहतविश्वविद्यालय के फूड टेक्नोलॉजी, योगा साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी तथा मास कम्युनिकेशन विभागों का दौरा कर रहे थे। कुलपति ने शिक्षकों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों से बात की और विभागों की प्रयोगशालाओं व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की मांग तथा जरूरत के अनुरूप व्यवस्थाएं स्थापित की जा रही हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिला है। यदि विद्यार्थियों को कोई समस्या है तो विद्यार्थी सीधे आकर उन्हें बता सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित रूप से कक्षाओं में जाने के लिए भी कहा तथा विभागाध्यक्षों व शिक्षकों को भी निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से कक्षाएं लें। कुलपति ने विश्वविद्यालय की कैंटीन पर जाकर भी विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागाध्यक्ष, शिक्षक तथा अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story