हिंदू नववर्ष पर विहिप ने किया महासंकीर्तन व महाआरती का आयोजन
फतेहाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद की ओर से हिंदू नववर्ष विक्रमी संवत 2081 के उपलक्ष्य में जगजीवन पुरा स्थित पंडित दीन दयाल पार्क में महासंकीर्तन व महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष संदीप टांटिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, राहुल लोहिया, राजकुमार, सिरसा लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर, चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा, एडवोकेट विकास शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, सूरज सोलंकी, एडवोकेट जैलेश ठक्कर, रवि आहुजा, कृष्ण शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महासंकीर्तन व महाआरती के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने शहर के गली मोहल्लों में समय समय पर संकीर्तन कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाली 22 महिला मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया। महासंकीर्तन व महाआरती में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही। विहिप के जिलाध्यक्ष संदीप टांटिया ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी के उपलक्ष्य में मंदिर कमेटियों के सहयोग से मंदिरों में भव्य रूप से बड़े पैमाने पर मनाएंगी। उन्होंने कहा कि विहिप की ओर से राम नवमी पर केवल मंदिरों में ही विशेष रूप से भगवान राम की पूजा अर्चना व आराधना की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।