जींद: विहिप व बजरंग दल ने मनाई कारगिल विजय दिवस वर्षगांठ

WhatsApp Channel Join Now
जींद: विहिप व बजरंग दल ने मनाई कारगिल विजय दिवस वर्षगांठ


जींद, 27 जुलाई (हि.स.)। गांव खेड़ा खेमावती स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री प्रमोद गौतम ने शिरकत की। इस मौके पर जुटे कार्यकर्ताओं ने शहीदों का नमन किया और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाए तथा जयघोष किया।

अपने संबोधन में प्रमोद गौत्तम ने कहा कि सभी बलिदानियों का कर्ज हम पर है। भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है, जिस पर हम सभी को गर्व है। इन वीर जवानों के त्याग एवं बलिदान के कारण ही राष्ट्र की सीमाएं सुरक्षित हैं। 25 वर्ष पूर्व भारत के वीर सैनिकों ने कारगिल की दुर्गम पहाडिय़ों पर अदम्य साहस और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान की एक ऐसी गाथा लिखी थी, जिसे भारतवासी कभी भी नहीं भुला सकते। इस युद्ध में भारत के वीर सैनिकों ने बेहद कठिन परिस्थितियों में जीत हासिल करके दुश्मन को एक बार फिर यह चेतावनी दी थी कि हमारी सीमाओं की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है। इस मौके पर मुआना प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह नंबरदार, भूपेन्द्र, रामसिंह बैरागी, डा. इंद्रजीत, सुखविंद्र गुलाटी, पवन पाल, शमशेर सैनी, अंकुश गोयल व सत्यदेव चौबे विशेष रूप से मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story