हिसार: अब लुवास में उन्नत फेको पद्धति से हो सकेगी मोतियाबिंद की सर्जरी

हिसार: अब लुवास में उन्नत फेको पद्धति से हो सकेगी मोतियाबिंद की सर्जरी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: अब लुवास में उन्नत फेको पद्धति से हो सकेगी मोतियाबिंद की सर्जरी


लुवास में पशु चिकित्सा नेत्र विज्ञान इकाई का उद्घाटन

हिसार, 2 दिसंबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग की ओर से पालतू जानवरों और पशुओं की आंखों के विभिन्न रोगों के उपचार के लिए एक समर्पित पशु चिकित्सा नेत्र विज्ञान इकाई की स्थापना की गई है। कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने शनिवार को पशु चिकित्सा नेत्र विज्ञान इकाई का औपचारिक उद्घाटन किया।

कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समारोह और लुवास के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस इकाई का स्थापित होना दोगुनी ख़ुशी की बात है। उन्होंने बताया कि इस इकाई के स्थापित होने से यहां मोतियाबिंद की सर्जरी उन्नत फेको पद्धति से बिना किसी टांके के लेंस लगाकर की जाएगी। यह हरियाणा में अपनी तरह का पहला मामला है। लुवास की यह इकाई अपने द्वारा प्रदान की जाने वाली नैदानिक सेवाओं के साथ-साथ उभरते पशु चिकित्सकों और सेवारत पशु चिकित्सकों द्वारा सीखने के लिए उत्कृष्टता का केंद्र होगी। उन्होंने कहा कि लुवास के नए परिसर के साथ-साथ पीएएमसी पंचकूला में जानवरों की आंखों के लिए सभी उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ एक अलग विशेष इकाई स्थापित की जाएगी। यह विभाग नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में अन्य संकायों और पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए नोडल प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा। इसके लिए हरियाणा सरकार का पशुपालन विभाग लगभग 323 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।

विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरएन चौधरी ने कहा कि यह इकाई मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधाओं सहित जानवरों के सामान्य रोगों के निदान और उपचार के लिए आवश्यक नवीनतम नेत्र उपकरणों से सुसज्जित है। विभागाध्यक्ष ने सभी सहयोग के लिए लुवास प्रशासन और राज्य सरकार के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज, कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन कुमार, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. वीएस पंवार व अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story