फतेहाबाद: पशु चिकित्सक पर चाकू से हमला कर नकदी लूटी
फतेहाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले में हथियार दिखाकर लोगों को लूटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गत दिवस भी गांव लाम्बा के पास एक पशु चिकित्सक को बाईक सवार दो युवकों द्वारा लूटे जाने का मामला सामने आया है।
इस बारे में पीड़ित चिकित्सक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव रत्ताथेह निवासी अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह पशु चिकित्सक है। गत दिवस वह गांव बाड़ा में मोटर साइकिल पर सवार होकर किसी बीमार पशु को दवाई देने गया था।
जब वह गांव बाड़ा से वापस आ रहा था, तो गांव लांबा के पास मोटरसाइकिल लिए दो युवक खड़े थे। इन युवकों ने जबरदस्ती उसके मोटरसाइकिल को रुकवा लिया और हाथ में छुरी निकालते हुए उस पर वार करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। इसके बाद उक्त युवकों ने उससे 4800 रुपये की नकदी छीन ली और लांबा गांव की तरफ फरार हो गए। बाद में उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।