हिसार: कुलपति डा. विनोद वर्मा ने किया पीजी कैटलॉग का विमोचन
बीएसएमए-आईसीएआर की सिफारिशों के अनुसार जारी किया गया पीजी कोर्स कैटलॉग
हिसार, 14 मार्च (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने गुरुवार को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कैटलोग का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि बीएसएमए-आईसीएआर की सिफारिशों के अनुसार पीजी कोर्स कैटलॉग जारी किया गया है। स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रम के संशोधन और पुनर्गठन के लिए बीएसएमए समितियों की सिफारिशों पर विभागीय से लुवास विश्वविद्यालय स्तर तक गहन विचार-विमर्श किया गया। पाठ्यक्रम और शैक्षणिक नियमों को विकसित करते समय प्रत्येक बिंदु पर लचीले, बहु-विषयक और समग्र दृष्टिकोण का उचित ध्यान रखा गया है। छात्रों को उनकी नियोजित अनुसंधान गतिविधियों का समर्थन करने के लिए पाठ्यक्रमों का चयन करने का अवसर दिया जाता है।
स्नातकोतर अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज ने बताया कि इस कैटेलॉग को तैयार करने में विश्वविद्यालय स्तर पर कई बार रचनात्मक विचार-विमर्श किया गया जिसमें पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय और डेयरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अध्ययन बोर्ड के सदस्यों, आरआईसी और अकादमिक परिषद के सदस्यों एवं सभी विभागाध्यक्षों के सुझावों को सम्मिलित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।