हिसार : लुवास कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

हिसार : लुवास कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लुवास कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड


हिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में 24वीं भारतीय पशु चिकित्सा कांग्रेस और आईएएवीआर के 31वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में लुवास कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें मुख्य अतिथि आईसीएआर (शिक्षा) उप महानिदेशक डॉ. आरसी अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज नेसारी सलाहकार (आयुष मंत्रालय) आईएएवीआर संस्था की ओर से गुरुवार को प्रदान किया गया। इस दौरान लुवास विश्वविद्यालय को कॉर्पोरेट मेम्बरशिप अवार्ड भी प्रदान किया गया।

आईएएवीआर के संस्थापक सचिव डॉ. रिशेन्द्र वर्मा ने बताया की संस्था द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए एक विशेष समिति गठित की गई थी, समिति ने डॉ. वर्मा का नाम चयनित किया। उन्होंने कहा कि प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा को पशु चिकित्सा विज्ञान में शिक्षा, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी विकास और विस्तार के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. रिशेन्द्र ने बताया कि डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने नीति निर्माण और शिक्षा स्तर में सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा का पशुपालन क्षेत्र में योगदान अतुल्य रहा है। वह अपने स्कूल के समय से ही मेधावी रहे हैं और उनका शिक्षा और अनुसंधान में व्यापक अनुभव है। उन्होंने बताया कि डॉ. वर्मा का सहायक प्रोफेसर से कुलपति बनने तक का सफर उपलब्धियों से भरपूर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story