हिसार:आपाधापी के बीच शून्य हुई मानवीय संवेदना, रातभर शव को कुचलते रहे वाहन
पुलिस ने कड़ी मशक्कत से शव को सड़क से खरोंचकर कट्टे में भरा, जांच जारी
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। भागदौड़ व आपाधापी भरे समय में मानवीय संवेदना किस
तरह समाप्त होती जा रही है, यह शहर के ढंढूर गांव पास हुए हादसे ने सामने ला दिया।
दरअसल राजगढ़ रोड पर शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, उसके
उपर से रविवार सुबह तक वाहन गुजरते रहे लेकिन किसी ने वाहन रोककर पुलिस को सूचना देने
तक की जहमत नहीं उठाई। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक शव पूरी तरह बिखर कर सड़क से चिपक
चुका था और पुलिस उसे कट्टे भरकर नागरिक अस्पताल पहुंची।
सदर थाना के जांच अधिकारी पीएसआई विकास कुमार ने सोमवार को बताया कि शनिवार
रात ढंढूर गांव के नजदीक एक युवक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बरवाला की ओर से आ
रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात भर किसी ने शव
को नहीं देखा और वाहन ऊपर से गुजारते रहे। इससे हड्डियां तक सड़क पर चिपक गईं।
शव इस
कदर कुचला है कि सिर भी नहीं मिला है। ऐसे में युवक के फटे कपड़े और मौके पर मिली हल्के
हरे रंग की चप्पलों से उसकी पहचान हो सकी। उसने स्लेटी रंग की पतलून और काले रंग की
टी शर्ट पहनी हुई थी। कपड़ों को शवगृह में रखवा दिया है और शिनाख्त के लिए आसपास के
थानों में सूचना दे दी गई है। जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक के परिजन मिल जाते हैं,
तो डीएनए टेस्ट करवाया जा सकता है। इसी से उसकी वास्तविक पहचान हो सकेगी। पुलिस मामले
की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

