यमुनानगर: मार्केट फीस वसूलने के विरोध में प्रदेशभर में 20 दिसंबर को बंद रहेंगी सब्जी मंडियां
आदेश वापस न होने पर अनिश्चितकाल के लिए बंद होंगी सब्जी मंडियां: राजकुमार सैनी
यमुनानगर, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार की ओर से सब्जी मंडी में आढ़तियों से मार्केट फीस वसूलने के आदेश के विरोध में कच्चा आढ़तियों ने प्रदर्शन कर मार्केट कमेटी के सचिव को ज्ञापन सौंपा। मंडी आढ़तियों ने सरकार के इस आदेश के विरोध में 20 दिसंबर को प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों को बंद रखने का ऐलान किया है।
कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने सोमवार को बताया कि हरियाणा राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड पंचकुला की अधिसूचना जारी कर सभी सब्जी बेचने वाली फर्मों को एकमुश्त मार्केट फीस जमा करने का आदेश दिया गया है, जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार में शून्य प्रतिशत मार्केट फीस थी, लेकिन आज की सरकार ने हम पर यह भार जबरन डाल दिया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपनी इस अधिसूचना को तुरंत वापस नहीं लिया तो 20 दिसंबर को प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों को बंद रखा जायेगा। इसके बाद भी अगर सरकार ने अड़ियल रवैया अपनाया तो यह बंद अनिश्चितकालीन के लिए भी किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।