फतेहाबाद : सब्जी मण्डी व्यापारी हड़ताल पर, सब्जी मंडी रही बंद

फतेहाबाद : सब्जी मण्डी व्यापारी हड़ताल पर, सब्जी मंडी रही बंद
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : सब्जी मण्डी व्यापारी हड़ताल पर, सब्जी मंडी रही बंद


फतेहाबाद : सब्जी मण्डी व्यापारी हड़ताल पर, सब्जी मंडी रही बंद


फतेहाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। एडवांस मार्केट फीस लागू करने का विरोध और अपनी मांगों को लेकर बुधवार को जिलेभर की सब्जी मण्डियों के व्यापारी हड़ताल पर रहे। नगर की सब्जी मण्डी में भी सभी दुकानें बंद रहीं और कामकाज ठप रहा।

बुधवार को हड़ताल के चलते व्यापारियों ने पहले ही सब्जी उत्पादक किसानों ने मण्डियों से सब्जी-फल लेकर नहीं आये । फतेहाबाद में हड़ताल कर सब्जी मण्डी व्यापारियों ने सब्जी मण्डी गेट पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सब्जी मण्डी आढ़ती एसोसिएशन ने सरकार को चेताया है कि अगर इसके बाद भी सरकार अपने तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती है, तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकती है। सब्जी मण्डी बंद रहने से आज लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

फतेहाबाद सब्जी मण्डी के प्रधान भूप सिंह ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2021 व वर्ष 2022 में भी मार्केट फीस लेने का फैसला लिया था, लेकिन व्यापारियों के विरोध के बाद सरकार ने इसे वापस ले लिया था। मार्केटिंग बोर्ड को चलाने के लिए साल में 15 करोड़ रुपये की जरूरत होने की बात कही गई थी। तब तय हुआ था कि तीन स्लैब बनाकर लाइसेंस फीस वसूली जाएगी, गांव व देहात के आढ़ती से 11 हजार, जिले की मंडियों में काम कर रहे व्यापारियों से 21 हजार व शहरों की मंडियों के व्यापारी से 51 हजार रुपये फीस लेने का फैसला हुआ था। इससे सरकार को सालाना 17 करोड़ रुपये का रेवेन्यु मिलता था, लेकिन अब तीन लाख की फीस देने वाले व्यापारियों की फीस 50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.50 लाख रुपये कर दी है, जोकि सरासर अन्याय है। इसी तरह साल में दो लाख की लाइसेंस फीस देने वालों की फीस बढ़ाकर 3.25 लाख कर दी गई है। सरकार ने सभी कैटेगरी में फीस 50 फीसदी बढ़ाकर 15 दिसंबर से इसकी वसूली के निर्देश दिए हैं। सरकार ने एक साल की लाइसेंस फीस एडवांस मांगी जा रही है जोकि सरासर गलत है। प्रदेशभर के सब्जी मण्डी व्यापारी, सरकार के इस फरमान के विरोध में हैं। इसको लेकर प्रदेशभर की सब्जी मण्डियां आज बंद रहीं। अगर अब भी सरकार उनकी मांग को नहीं मानती तो आने वाले चुनावों में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और आंदोलन को तेज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story