हिसार : नगर निगम में हटाए गए कर्मियों के धरने को वीर वाल्मीकि जागृति मंच ने दिया समर्थन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नगर निगम में हटाए गए कर्मियों के धरने को वीर वाल्मीकि जागृति मंच ने दिया समर्थन


कर्मियों को जल्द न्याय नहीं मिला तो पूरे प्रदेश में धरने, प्रदर्शन करेगा

मंच

हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। हटाए गए

200 सफाई कर्मचारियों द्वारा निगम कार्यालय के बाहर दिए जा रहे धरने पर वीर वाल्मीकि जागृति मंच के सदस्यों ने गुरुवार काे पहुंचकर अपना

समर्थन दिया। मंच के सदस्यों ने हटाए गए सभी सफाई कर्मचारियों से बातचीत की।

प्रदेश अध्यक्ष बृजमोहन गिल, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश बिडलान, श्यामलाल सरबटा

हरदीय वाल्मीकि धर्म समाज सर्वोच्च निर्देशक, अनूप बिडलान, दिनेश बिडलान कुलदीप गुर्जर,

कांग्रेस के युवा नेता राममेहर चौहान ने गुरुवार काे कहा कि हटाए गए सभी सफाई कर्मचारियों के साथ अन्याय

हुआ है और जब तक इन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वीर वाल्मीकि जागृति मंच उनके हर

संघर्ष में कर्मचारियों के साथ है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए

अगर सरकार ने जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया, तो वीर वाल्मीकि जागृति मंच पूरे प्रदेश में

धरने, प्रदर्शन करेगा।

उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार रोजगार देने की बात करती है,

जबकि दूसरी ओर रोजगार पर लगे हुए कर्मियों को ही बाहर करके उन्हें बेरोजगार बना रही

है। ऐसी तानाशाही नीतियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 200 परिवारों

की रोटी छीनना कहां का न्याय है। इस बात का जवाब अधिकारियों और सरकार को देना होगा।

वीर वाल्मीकि जागृति मंच प्रदेश सरकार की ऐसी जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध होकर आंदोलन

की रूपरेखा बनाएगा और समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर विरोध करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story