फरीदाबाद:पंजाबी गायन के क्षेत्र में उतरा तिगांव विधायक का बेटा, एलबम की लांच
फरीदाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। जिले की तिगांव सीट से भाजपा के विधायक राजेश नागर के पुत्र वंश नागर ने अपनी गायन प्रतिभा से लोगों का दिल जीत लिया है। विधायक पुत्र ने पंजाबी पॉप गायन के क्षेत्र में अपना करियर बनाया है। विदेश में रहकर उन्होंने पंजाबी गायन के प्रति अपना रुझान रखा और अपनी मेहनत से इस क्षेत्र में सफलता की ओर कदम बढ़ा दिए।
हालांकि, आमतौर पर डाक्टर के बच्चे डाक्टर और राजनेता के बच्चे राजनीति में अपना कैरियर बनाते हैं, पंरतु वंश नागर ने अपने पिता या दादा के रास्ते पर ना चलते हुए राजनीति की बजाए पंजाबी गायन के क्षेत्र को चुना और नए साल पर उन्होंने अपने परिवार सहित फरीदाबाद के लोगों को अपनी प्रतिभा से अवगत करवाया। जिसे भी पता चला भाजपा विधायक राजेश नागर के पुत्र वंश नागर राजनीति की बजाए पंजाबी गायन के क्षेत्र में हैं, वह हैरान रह गया। ठीक पंजाबी गायकों की स्टाईल में वंश नागर ने अपनी पहली पंजाबी एलबम लांच कर लोगों का दिल जीत लिया।
सोमवार की रात को वंश नागर ने फरीदाबाद के एक मैरिज गार्डन में अपने पिता राजेश नागर और शहर के गणमान्य लोगों के सानिध्य में पंजाबी गानों की अपनी एलबम लांच की। इस अवसर पर लोगों ने वंश की गायन शैली को सुनकर उनकी प्रतिभा का लोहा माना तथा जमकर तारीफ भी की। वंश ने यह एलबम विदेश में शूट की है।
एलबम लांच के अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि वंश नागर इतने अच्छे और बेहतरीन गायक भी हो सकते हैं। उनके गाने सुनकर लोगों ने वंश की जमकर तारीफ की और कहा कि इस क्षेत्र में उनका भविष्य उज्जवल है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की प्रतिभा पर पूरा विश्वास था। यही वजह है कि जब वंश ने उन्हें बताया कि वह पंजाबी गायन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उन्होंने तुरंत अपनी सहमति दे दी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।