कैथल: हार सुनिश्चित मानकर विपक्ष खो चुका है मानसिक संतुलन: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

कैथल: हार सुनिश्चित मानकर विपक्ष खो चुका है मानसिक संतुलन: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: हार सुनिश्चित मानकर विपक्ष खो चुका है मानसिक संतुलन: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नवीन जिंदल के समर्थन में मांगें वोट

कैथल, 21 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गठबंधन मुद्दा विहिन है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। अब ये अपनी हार सुनिश्चित मानकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अब ये इतने आगे जा चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचन करते करते देश की बुराई करने लगे हैं। सनातन की बुराई कर रहे हैं। कभी भगवान श्रीराम की बुराई करने लग जाते हैं। वे मंगलवार को कैथल के वृंदावन गार्डन में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन मैं बोल रहे थे।

उन्होंने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिन्दल के पक्ष में वोट मांगें। धामी ने कहा कि विपक्ष इस पूरे चुनाव में कहीं नहीं है। पूरे देश में एक ही बात कि नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। चार धाम यात्रा में इस बार देश के कोने कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं और श्रद्धालुओं ओं में बड़ी खुशी है। पिछले 9 दिनों में सात लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन कर लिए हैं। अभी हमने तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए 31 मई तक केवल ऑन लाईन ही रजिस्ट्रेशन ही खोला है। उन्होंने सममेलन में भाजपा सरकार द्वारा पिछले दस वर्षों किए गए काम क्रमबद्ध तरीके से गिनवाए।

उन्होंने कहा कि कैथल और कुरुक्षेत्र महाभारत की भूमि है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पांडवों और इंडी एलायंस कौरवों की भूमिका में है। आज देश जिन हालात से गुजर रहा है, उसमें बहुत ही सूझबूझ से अपनी वोट की ताकत के इस्तेमाल की आवश्यकता है। एक तरफ नवीन जिन्दल की सेवा लोगों के सामने है, जबकि दूसरी ओर तुष्टीकरण की नीतियां अपनाई जा रही हैं। नवीन जिन्दल धर्म ध्वजा उठाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद, विकासवाद और देश के लिए जनहितकारी नीतियां बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुरुक्षेत्र और कैथल के लोगों के लिए उनसे अच्छा प्रत्याशी कोई नहीं हो सकता क्योंकि विपक्ष परिवार वाद का झंडा उठाए हुए है।

लोगों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है। सम्मेलन को कलायत की विधायक कमलेश ढांडा, विधायक लीलाराम गुर्जर, पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स, हरियाणा राइस मिलर्स डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, राव सुरेंद्र सिंह, डॉ. जगविंदर सिंह विर्क के साथ भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story