हिसार : मिनी सिलेंडर भरते समय लीक हुई गैस से बर्तनों की दुकान में लगी आग

हिसार : मिनी सिलेंडर भरते समय लीक हुई गैस से बर्तनों की दुकान में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मिनी सिलेंडर भरते समय लीक हुई गैस से बर्तनों की दुकान में लगी आग


हिसार : मिनी सिलेंडर भरते समय लीक हुई गैस से बर्तनों की दुकान में लगी आग


दमकल गाड़ी ने आग पर आधा घंटे में पाया काबू, एक लाख से अधिक का नुकसान

हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। नई सब्जीमंडी रोड स्थित एक दुकान में मिनी सिलेंडर भरते समय लीक हुई गैस की वजह से बर्तनों की दुकान में आग लग गई। दुकानदारों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी जिस पर विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर लगभग आधा घंटा में दुकान में लगी आग पर काबू पाया। आग से दुकान में लगभग एक लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है।

बताया जा रहा है कि टिब्बा दानाशेर निवासी बबलू की बर्तनों की दुकान है। दुकान में वैल्डिंग का काम चल रहा था। इस दौरान दुकानदार गैस सिलेंडर से मिनी सिलेंडर में गैस डाल रहा था कि गैस लीक हो गई और वेल्डिंग करते हुए चिंगारी से आग लग गई। गनीमत रही कि दुकानदार को सुरक्षित दुकान से बाहर निकाल लिया गया और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। देखते ही देखते पूरी दुकान में आग लग गई।

बर्तनों की दुकान में आग लगने से आसपास के कुछ दुकानदारों ने दुकानों के शटर बंद कर दिए वहीं साथ लगती इल्क्ट्रोनिक दुकान में संचालक ने कुछ सामान को दुकान से बाहर निकाल लिया। बर्तनों की दुकान में आग लगने से उसका धुआं आसपास की दुकानों में फैल गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, जिसने एकत्रित हुई भीड़ को हटाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story