फतेहाबाद : ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ बेचने वाला युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। नेशनल हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों को नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में पुलिस ने गांव खाराखेड़ी के पास एक होटल से युवक गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चूरापाेस्त बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद पुलिस टीम एएसआई कपिल देव के नेतृत्व में नेशनल हाइवे पर गांव खाराखेड़ी फ्लाईओवर के नीचे मौजूद थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि हनुमानगढ़ के गांव नगरासरी का रहने वाला भंवर लाल उर्फ राजू नामक युवक हिसार से फतेहाबाद रोड पर गांव खाराखेड़ी के पास सनस्टार होटल पर आने-जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को नशीला पदार्थ चूरापोस्त बेचने का काम करता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने सन स्टार होटल पर पहुंची तो होटल के सामने एक युवक खड़ा दिखाई दिया। उसके हाथ में प्लास्टिक का कट्टा था। पुलिस को देखकर उक्त युवक घबरा गया और एकदम तेज कदमों से बाथरूम के पीछे जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम भंवर लाल उर्फ राजू बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से दो किलो 700 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।