गुरुग्राम में दो शिफ्ट में यूपीएससी परीक्षा में 20 हजार 61 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

गुरुग्राम में दो शिफ्ट में यूपीएससी परीक्षा में 20 हजार 61 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम में दो शिफ्ट में यूपीएससी परीक्षा में 20 हजार 61 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा


-16 जून को होने वाली परीक्षा के लिए 57 स्थानों पर 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए

-यूपीएससी परीक्षा को लेकर एसडीएम सोनू भट्ट ने ली बैठक

गुरुग्राम, 14 जून (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 16 जून को होने वाली सिविल सर्विसिज परीक्षा (प्रारंभिक) में 20061 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के लिए 57 स्थानों पर 58 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्वक कराने के लिए एसडीएम (सोहना) सोनू भट्ट ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के स्कूल प्रबंधक, केंद्र के अधीक्षक और सुपरवाइजर मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में संघ लोक सेवा आयोग से आए ऑबजर्वर अशोक कुमार रामचंदानी व सुधीर कुमार भी उपस्थित रहे। एसडीएम सोनू भट्ट ने सभी परीक्षा केंद्रों की गहनता से जांच जांच करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश ना हो। परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उसे समय रहते दूर कर ले।

उन्होंने बताया कि 16 जून को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला में 58 केंद्र बनाए गए हैं। पहला चरण प्रात: 09.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा। ऐसे में समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने बैठक में बताया कि परीक्षा के संदर्भ में जिलाधीश ने 16 जून को सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। ऐसे में पुलिस विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी केंद्रों पर जिलाधीश के आदेशों की सख्ती से पालना हो।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने बताया कि 16 जून को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए 40 ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story