हरियाणा में डीजीपी के चयन काे यूपीएससी ने बुलाई बैठक
चंडीगढ़, 30 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में नया पुलिस महानिदेशक तय करने के लिए यूपीएससी ने बुधवार को बैठक बुला ली है वहीं मौजूदा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। नए डीजीपी के चयन हेतु होने वाली बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा भाग ले सकते हैं।
आईपीएस वाई पूरण कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद तत्कालीन पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर अवकाश पर चले गए। उसके बाद सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस ओपी सिंह को हरियाणा का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया। ओपी सिंह का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में बहुत छोटा मगर काफी प्रभावशाली कार्यकाल रहा है।
डीजीपी के लिए हरियाणा सरकार की ओर से पैनल में निवर्तमान पुलिस महानिदेशक 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर, 1992 बैच के आईपीएस अजय सिंघल, 1993 बैच के आईपीएस आलोक कुमार मित्तल, 1991 बैच के एसके जैन और 1993 बैच के आईपीएस अरशिंद्र सिंह चावला के नाम भेजे गये हैं। यह सभी अधिकारी डीजीपी रैंक के हैं।
हरियाणा सरकार की ओर से भेजे गये पैनल में से तीन नाम चयनित कर यूपीएससी की ओर से सरकार को वापस भेजे जाएंगे, जिनमें से राज्य सरकार किसी एक को डीजीपी नियुक्त करेगी। अजय सिंघल के पुलिस महानिदेशक बनने की पूरी संभावना है, जबकि दूसरे स्थान पर सबसे मजबूत दावेदारी आलोक कुमार मित्तल की है। उनके बाद अरशिंद्र सिंह चावला की दावेदारी मानी जा रही है। एसके जैन इस दौड़ में पिछड़ सकते हैं। आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में आरोपित शत्रुजीत कपूर को लेकर यूपीएससी ने सरकार से एफआईआर की डिटेल के साथ ही वेतनमान की जानकारी मांगी थी, जो पुलिस बल प्रमुख होने के नाते वेतनमान के 17वें स्तर पर थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

