(अपडेट) सिरसा में अशोक तंवर ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहे मौजूद
सिरसा, 04 मई (हि.स.)। हरियाणा में सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तंवर ने लघु सचिवालय में जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त आर.के. सिंह को नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, कैबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह, सिरसा विधायक गोपाल कांडा एवं फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा सरकार के तमाम कामों को गिनवाया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान डबल इंजन की सरकार ने देश व प्रदेश में जनहित में अनेक योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं के जरिए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में 24 एम्स स्थापित कर स्वास्थ्य की दिशा में अहम काम भाजपा सरकार ने किए हैं। हरियाणा के हर जिले में सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना बनाई है और सिरसा में भी मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में काम चल रहा है। जल्द ही टेंडर हो जाएगा और यहां भी काम शुरू हो जाएगा।
नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के समय में गरीबी हटाओ का नारा दिया गया था, लेकिन गरीबी नहीं हटी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में इस पर ठोस काम करते हुए 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री सैनी ने सिरसा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा पर जनहित के कामों का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सरकार की तरफ से किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू की गई तो कुमारी सैलजा इसके खिलाफ धरने पर बैठ गई थीं ओर उसका विरोध किया। सैनी ने कहा कि हमारी सरकार में अगर किसान की फसल खराब हुई तो उसे सरकार ने साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया। कांग्रेस सरकार में यदि किसान की फसल खराब होती थी तो उन्हें 2-2 रुपये चेक दिए जाते थे। सैनी ने कहा कि 4 जून को जब परिणाम आएगा तो 400 से ज्यादा सीटों के बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे।
नामांकन के पहले रोड शो
भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के नामांकन से पहले सिरसा में रोड शो भी निकाला गया। रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। लोगों का जनसैलाब भी इस दौरान रोड शो में देखने को मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।