झज्जर: पहले ईनाम के लिए दिनेश व रोहित में बराबर रहा कुश्ती का मुकाबला

झज्जर: पहले ईनाम के लिए दिनेश व रोहित में बराबर रहा कुश्ती का मुकाबला
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: पहले ईनाम के लिए दिनेश व रोहित में बराबर रहा कुश्ती का मुकाबला


- उत्तर प्रदेश के पहलवान कलवा गुर्जर ने जीता दूसरा ईनाम

झज्जर, 19 मार्च (हि.स.)। गांव कबलाना में मंगलवार को हुए वार्षिक कुश्ती दंगल में सबसे बड़े ईनाम के लिए हुआ मुकाबला बेहद रोमाचंक रहा, लेकिन बराबरी पर छूटा। इसलिए एक लाख 11 हजार रुपये का पहला ईनाम दोनों पहलवानों में बराबर-बराबर बांट दिया गया। जबकि दूसरा ईनाम उत्तर प्रदेश के पहलवान कलवा गुर्जर ने जीता।

गांव कबलाना में 84वें विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के पहले ईनाम एक लाख 11 हजार रुपये के लिए गांव गोयला कलां निवासी पहलवान दिनेश और रोहतक जिला के गांव समचाना निवासी पहलवान रोहित के बीच कुश्ती हुई। ठीक 18 मिनट तक कड़ा मुकाबला चला। दोनों ही पहलवान एक-दूसरे पर भारी पड़े और फैसला नहीं हो पाया तो मुकाबला बराबर घोषित कर दिया गया। दूसरे पुरस्कार 51 हजार के लिए मोटा अखाड़ा के पहलवान भुंडू और उत्तर प्रदेश के पहलवान कलवा गुर्जर के बीच कुश्ती हुई। इसमें कलवा गुर्जर विजयी रहे। इनके अलावा भी दंगल में कई ईनाम कुश्तियां हुईं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी दीपक देशवाल ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। उपस्थित कुश्ती प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरेक समर्थ व्यक्ति को आगे आकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। ताकि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकें। गांव कबलाना की सरपंच उषा कोडान ने बताया कि दंगल, रागनी व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन बाबा रामानंद की याद में हर वर्ष किया जाता है। इस मौके पर उषा सरपंच कबलाना, नसीब सिंह, हंसबीर कोडान व सोनू दुल्हेड़ा भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story