हिसार: टेक्नीकल स्टाफ विश्वविद्यालय के अनकहे नायक: प्रो. नरसी राम बिश्नोई
स्टाफ के कौशल को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध विश्वविद्यालय
हिसार, 9 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विश्वविद्यालय का टेक्नीकल स्टाफ विश्वविद्यालय के अनकहे नायक हैं। टेक्नीकल स्टाफ विश्वविद्यालय के उच्चस्तरीय शोध तथा बेहतर संचालन में अपनी भूमिका निभाते हैं। विश्वविद्यालय टेक्नीकल स्टाफ के कौशल को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। वे शुक्रवार को ‘हैंडस ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन यूवी एंड आईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी’ विषय पर विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक टेक्लीकल स्टाफ के लिए शुरु हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी ने की। फार्मास्युटिकल साईंसिज विभाग प्रो. मनीष आहुजा कार्यक्रम कोर्डिनेटर हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि यूवी एंड आईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, फार्मेसी तथा पर्यावरण विज्ञान में प्रयोग होने वाली महत्वपूर्ण तकनीक है। इन तकनीकों के बारे में विश्वविद्यालय के टेक्नीकल स्टाफ को अवगत कराना अत्यंत आवश्यक था। इससे विश्वविद्यालय के शोध व नवाचार की गुणवत्ता को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय विभिन्न विभागों का टेक्नीकल स्टाफ प्रशिक्षण ले रहा है।
इस दौरान प्रतिभागियों को आईआर तथा यूवी तकनीक के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम कोर्डिनेटर प्रो. मनीष आहुजा ने कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों तथा विषय विशेषज्ञों के बारे में जानकारी दी। अनुराग सांगवान ने कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पूनिया उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।