जींद: जुलाना में केमिस्ट से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, धमकी भरा पत्र छोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
जींद: जुलाना में केमिस्ट से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, धमकी भरा पत्र छोड़ा


जींद, 21 अगस्त (हि.स.)। जुलाना के मेन बाजार स्थित बजरंग मेडिकल कैमिस्ट शॉप के मालिक से बदमाशों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। जुलाना के मेन बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों की वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया। घटना के बाद दुकानदार एकत्रित हुए और बाजार को बंद करवा कर जुलाना थाना में पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।

केमिस्ट शॉप के मालिक बजरंग ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 10 बजे दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। दुकान में मौजूद सभी लोग काम पर लगे हुए थे। दोनों बदमाश काउंटर के नीचे ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा कर मौके से फरार हो गए। आग लगी देख आस पास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाया। बदमाश दुकान में एक डायरी, फोन और पैन छोड़ कर भागे। डायरी में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। दिनदहाड़े आग लगाने की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बुधवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फोन, डायरी व पैन को कब्जे में लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story