यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन पर व्यक्ति का शव मिला
यमुनानगर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पुराने आरक्षण कार्यालय के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे की शिनाख्त के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया गया। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर बोधराज ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे के करीब स्टेशन मास्टर के कार्यालय से सूचना मिली की पुराने रिजर्वेशन कार्यालय के पीछे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की जामा तलाशी लेने पर शव की कोई पहचान न होने के कारण शव की शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवाया गया है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। उसके शरीर पर लाल और काली शर्ट, नीली पेंट है। शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।