हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया जारी

विभिन्न पाठ्यक्रमों लिए अब तक 16 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए
हिसार, 10 जून (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नियमित पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया जारी है।
विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के प्रति विद्यार्थियों में जबरदस्त
उत्साह है। नियमित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब तक 8221 आवेदन प्राप्त हो चुके
हैं। अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 5586 तथा पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों
में दाखिले के लिए 2635 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.
नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे बताया कि गुजविप्रौवि में विद्यार्थियों को 93 से अधिक नियमित
कोर्सों में दाखिला लेने के अवसर प्राप्त हैं। नियमित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए
आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून है। अपनी रूचि के अनुसार विद्यार्थी इन कोर्सिज में
दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं। विश्वविद्यालय ने विभिन्न नियमित कोर्सों के
लिए दाखिलों के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा हेल्पलाइन व हेल्पडेस्क भी स्थापित
किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय
राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार नए आयाम छू रहा है। विश्वविद्यालय ने स्कोपस
में अनुक्रमित 5394 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं, जिसमें संचयी उद्धरण संख्या
116751 है। विश्वविद्यालय का एच-इंडेक्स
133 है, जो कि इस क्षेत्र में सर्वाधिक है। विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय आधारभूत
ढांचा एवं उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह विश्वविद्यालय पर्यावरण संरक्षण के
क्षेत्र में भी अपना अतुलनीय योगदान दे रहा है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून
नेट बेंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड आदि से फीस जमा करने की अंतिम
तिथि 12 जून है तथा 12 जून को ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। ऑनलाइन आवेदन
में अपडेट या सुधार करने की अंतिम तिथि 14 जून है। इसके बाद 17 जून को विश्वविद्यालय
की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंक 18 जून
को वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे तथा 19 जून तक उम्मीदवार ई-मेल से खेल व एनएसएस
के टेंटेटिव वेटेज अंकों के बारे में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि
सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन फीस, कोर्स की फीस, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता,
दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट
www.gjust.ac.in पर प्रोस्पेक्टस में उपलब्ध हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर