हिसार: गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की 12 छात्राओं को मिली प्लेसमेंट

हिसार: गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की 12 छात्राओं को मिली प्लेसमेंट
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की 12 छात्राओं को मिली प्लेसमेंट


हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल की ओर हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस विभाग के सहयोग से आयोजित ‘वरुण बेवरेजेज लिमिटेड’ के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय की 12 छात्राओं का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि वरुण बेवरेजेज लिमिटेड आरजे कॉर्प समूह का हिस्सा है और पेय पदार्थों के निर्माण, बिक्री एवं वितरण के व्यवसाय में लगी हुई है। वरुण बेवरेजेज पेप्सिको के उत्पादों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में शामिल है। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि प्लेसमेंट प्रक्रिया ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल सेमिनार हॉल में प्री-प्लेसमैंट टॉक के साथ शुरू हुई, जिसमें कंपनी के एचआर मैनेजर तरूण सोनी ने विद्यार्थियों को कंपनी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस ड्राइव का आयोजन विशेष रूप से छात्राओं के लिए किया गया है। प्री-प्लेसमेंट वार्ता के बाद हुई लिखित परीक्षा व तकनीकी एवं एचआर साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय की 12 छात्राओं का चयन किया गया है। इस ड्राइव में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की 25 छात्राओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story