हिसार: मेहनत व लगन से किसानों की सेवा करें विवि के वैज्ञानिक: प्रो. बीआर कम्बोज
हकृवि में बड़ी संख्या में वैज्ञानिकों की हुई पदोन्नति, कुलपति का किया धन्यवाद।
हिसार, 15 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में वैज्ञानिकों का प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर पद पर पदोन्नति हुई है। इनमें चार एसोसिएट प्रोफेसरों को प्रोफेसर पद पर व 26 असिस्टेंट प्रोफेसर को एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा छात्र कल्याण निदेशक के पद पर डॉ. मदन खिचड़ व सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता के पद पर डॉ. बीना यादव का चयन हुआ, जबकि तीन वैज्ञानिकों का एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है।
पदोन्नत एवं चयनित सूची में शामिल वैज्ञानिकों ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज से मुलाकात कर कुलपति का आभार जताया। कुलपति प्रो. कम्बोज ने सभी को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंधक मंडल की 275वीं बैठक हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के प्रबंधन मंडल ने समस्त 35 वैज्ञानिकों के पदोन्नत व चयनित सूची संबंधित आदेश पत्र जारी किए। इसमें छात्र कल्याण निदेशक के पद पर डॉ. मदन खिचड़ व सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता के पद पर डॉ. बीना यादव का चयन हुआ। चार एसोसिएट प्रोफेसरों को प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किया गया है, उनमें वानिकी विभाग के डॉ. संदीप आर्य, माइक्रोबॉयोलोजी विभाग के डॉ. बलजीत सिंह सहारण, होर्टीकल्चर विभाग के डॉ. राजपाल सिंह दलाल व नवीकरणीय और जैव-ऊर्जा इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. यादविका शामिल है। एसोसिएट प्रोफेसर पद पर डॉ. कविता दुआ, डॉ. ओपी बिश्नोई व डॉ. दिलीप बिश्नोई का चयन किया गया है।
इससे पहले पदोन्नति में पांच से छह वर्ष लगे थे: अशोक गोदारा
हौटा प्रधान डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने विश्वविद्यालय के कुल 30 वैज्ञानिकों की पदोन्नति होने पर कुलपति प्रो. कम्बोज का आभार जताया है। डॉ. गोदारा ने कहा कि इससे पहले विश्वविद्यालय में जो पदोन्नति हुई थी, उनमें से पांच से छह वर्ष लगे थे, परंतु अब कुलपति के प्रयासों से तेजी से बड़ी संख्या में वैज्ञानिकों की पदोन्नति हुई है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कुलपति का धन्यवाद किया और आश्वस्त किया कि हम सभी विश्वविद्यालय को विश्व के अग्रणी विश्वविद्यालयों में लाने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही कुलपति ने भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार कम समय में बड़ी संख्या में पदोन्नति की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।