हिसार: परीक्षा पास करने के लिए गुजवि ने दिया विद्यार्थियों को मौका
हिसार, 12 दिसंबर (हि.स.)। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की मांग पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए विशेष मौका दिया है। यह मौका उन विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो किसी कारणवश कोर्स की निर्धारित समय सीमा में परीक्षा पास नहीं पाए। इस सम्बंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने आदेश जारी कर दिए हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने मंगलवार को बताया यह मौका 1995 से मई/जून/जुलाई/अगस्त/सितम्बर 2023 के बीच डिग्री पूरी करने के लिए योग्य रहे विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इस मौके के तहत विद्यार्थी अपने अंकों में सुधार के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस विशेष परीक्षा में वे विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे, जिनके पास अभी भी परीक्षा देने के अवसर उपलब्ध हैं। इस परीक्षा के लिए एक वर्षीय कोर्सिज 2020 तक, दो वर्षीय कोर्सिज 2019 तक, तीन वर्षीय कोर्सिज 2018 तक, चार वर्षीय व साढ़े चार वर्षीय कोर्सिज 2017 तक तथा पंचवर्षीय कोर्सिज 2016 तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विषम सेमेस्टर की थ्योरी/प्रैक्टिकल/वायवा-वोस/कंप्रीहेंसिव वायवा-वोस परीक्षाएं विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ तथा सम सेमेस्टर की थ्योरी/पे्रक्टिकल/वायवा-वोस/कंप्रीहेंसिव वायवा-वोस परीक्षाएं सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।