हिसार: अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं प्रदान के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध: नरसीराम बिश्नोई
कुलपति ने किया टीचिंग ब्लाक छह में वाईफाई नेटवर्किंग सेवाओं का उद्घाटन
हिसार, 20 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों को अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं प्रदान के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी की तीव्र प्रगति तथा निर्बाध कनेक्टिविटी की मांग को ध्यान में रखते हुए नेटवर्किंग सुविधाओं को लगातार अपग्रेड कर रहा है। वे मंगलवार को टीचिंग ब्लाक छह में वाईफाई नेटवर्किंग सेवाओं के उद्घाटन के बाद अपना संबोधन दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि नेटवर्किंग सेवा संस्थान से जुड़े सभी हितधारकों के शैक्षणिक तथा प्रशासनिक कौशल तथा कार्यक्षमता को बढ़ाने के विश्वविद्यालय के प्रयासों का एक हिस्सा है। विश्वविद्यालय की नेटवर्किंग सेवाएं डाटा की सुरक्षा के लिए उन्नत सुरक्षा प्रोटोकॉल से लैस है। यह सेवा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण सुनिश्चित करती है। विश्वविद्यालय की नेटवर्किंग सेल ने अपने नेटवर्क में क्लाउड आधारित सेवाओं को एकीकृत किया है। अब किसी भी समय और कहीं भी किसी भी डिवाइस से फाइलों और दस्तावेजों का आसान स्टोरेज, एक्सचेंज तथा पहुंच सक्षम हो गई है। इस अवसर पर कुलपति ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों से सीधा संवाद भी किया।
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओपी सांगवान ने इस अवसर पर कहा कि वाईफाई नेटवर्किंग सुविधाएं मिलने से टीचिंग ब्लॉक छह के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों को काफी लाभ होगा तथा डिजिटल युग की चुनौतियों का सामना करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता और अधिक मजबूत होगी।
यूनिवर्सिटी नेटवर्किंग सेल के प्रभारी प्रो. संजीव खांबरा ने कहा कि विश्वविद्यालय में नेटवर्किंग सेवाओं का एक उन्नत आधारभूत ढांचा स्थापित है। यह ढांचा परिसर में हाईस्पीड इंटरनेट एक्सेस प्रदान करता है। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक भवनों, पुस्तकालयों, छात्रावासों तथा सामान्य क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि टीचिंग ब्लॉक छह की नेटवर्किंग सेवा व्यवस्था पर 12 लाख रूपए का खर्च आया है। उद्घाटन समारोह में प्रो. योगेश चाबा, प्रो. सुजाता, प्रो. जसविंद्र, प्रो. सुनील गोदारा तथा राजेश पूनिया सहित संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।