जींद : ओलावृष्टि से खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी की मांग

जींद : ओलावृष्टि से खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी की मांग
WhatsApp Channel Join Now
जींद : ओलावृष्टि से खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी की मांग


जींद, 11 मार्च (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा से मिला और किसानों की मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने मांग की कि सरकार पंजीकरण और पोर्टल के चक्कर में किसानों को ना उलझा कर तेज बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा कर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा काश्तकार के खाते में डाले।

किसान नेता आजाद पालवा ने बताया कि पटवारी जब गांव में गिरदावरी करने जाए तो गांव मे मुनियादी करवाए व नंबरदार और चौकीदार को साथ लेकर किसान के सामने नुकसान का पूरा आंकलन करे। उपायुक्त ने किसान प्रतिनिधिमंडल की सभी बातें ध्यान से सुनी। आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के लेवल की मांगों को मुख्यमंत्री तक भेज दिया जाएगा। इस बारे में डीआरओ को बुलाकर निर्देश दिए कि गिरदावरी में कोई कोताहि न बरती जाए।

संयुक्त किसान मोर्चा जींद ने साफ किया कि मंगलवार को को उपमंडल कार्यालय उचाना का घेराव किया जाएगा और सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि किसानों की मांगों को पूरा किया जाए। इस मौके पर सुनील कुंडू, मास्टर बलजीत, एडवोकेट बलवान नेहरा, राममेहर बुडायन, भीरा करसिंधु, छज्जू कंडेला, राजेंद्र बीबीपुर, पाला बड़ौदा, बारु राम, वीरेंद्र नंबरदार आदि किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story