फतेहाबाद: किसान नेताओं को अवैध हिरासत में लेने का विरोध

फतेहाबाद: किसान नेताओं को अवैध हिरासत में लेने का विरोध
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: किसान नेताओं को अवैध हिरासत में लेने का विरोध


-संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

-केन्द्र सरकार को एसकेएम के साथ लिखित आश्वासनों का उल्लंघन न करने का निर्देश देने का अनुरोध

फतेहाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस व केन्द्र सरकार की जांच एजेंसियों द्वारा तंग करने के संयुक्त किसान मोर्चा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इसको लेकर सोमवार को संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिलने फतेहाबाद पहुंचा और अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक जगतार सिंह, किसान महासभा राज्य सचिव सुखबिंदर सिंह, बीकेयू उग्राहां जिला सचिव उत्तम सिंह व सिमरनजीत सिंह, किसान सभा के वरिष्ठ नेता छत्रपाल सिंह, जगदीश, रणजीत सिंह अयालकी, खेतमजदूर यूनियन जिला उपप्रधान दलबीर आजाद शामिल थे। ज्ञापन में हाल ही में संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस सहित केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों द्वारा तंग करने पर रोक लगाने की मांग की गई है।

राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में संयुक्त किसान मजदूर मजदूर मोर्चा ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षरित 9 दिसंबर 2021 के लिखित पत्र के आधार पर एसकेएम के साथ एक समझौता किया था, जिसके आधार पर ऐतिहासिक किसान संघर्ष को स्थगित कर दिया गया था। अब लगभग 2 सालों बाद युद्धवीर सिंह, जो एसकेएम के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और भारतीय किसान संघ के महासचिव हैं, को 29 नवंबर को सुबह 2 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह दावा करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया कि वह 2020-21 के दिल्ली में ऐतिहासिक किसान संघर्ष से संबंधित मामले में आरोपी हैं। इस कार्रवाई के कारण अंतरराष्ट्रीय किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए कोलंबिया जाने वाली उनकी उड़ान छूट गई। हालांकि बाद में किसान आंदोलन के कड़े विरोध के कारण दिल्ली पुलिस को उन्हें रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हरियाणा के रोहतक के बीकेयू नेता वीरेंद्र सिंह हुड्डा को दिल्ली पुलिस के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन से 22 नवंबर को एक नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें एक मामले में पेश होने का निर्देश दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story