कैथल जिला का अनोखा गांव जहां केवल तीन मतदाता, आज तक किसी ने नहीं डाला वोट
नरेश भारद्वाज
कैथल। हरियाणा में जिला कैथल में एक ऐसा गांव है जहां केवल तीन मतदाता है जिन्होंने आज तक किसी के भी पक्ष में मतदान नहीं किया। राजस्व रिकॉर्ड में यह बे-चिराग गांव के रूप में दर्ज है और यहां कोई आबादी नहीं है। यहां के मंदिर और स्कूल भी इसी बे चिराग खड़ालवा के नाम पर दर्ज हैं। प्रदेश भर में यह जगह खड़ालवा शिव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। फिर भी यहां तीन लोगों के वोट मतदाता सूची में दर्ज है। मतदाता सूची में पुजारी महंत रघुनाथ गिरी, उनके शिष्य लाल गिरी व आत्मा गिरी के मात्र तीन वोट है। महंत रघुनाथ गिरी बताते हैं कि उनके गांव को सरकारी रिकॉर्ड में पूर्ण गांव का दर्जा मिला हुआ है। इसलिए और गांव की तरह उनके गांव के भी अलग पटवारी और नंबरदार है। गांव में कोई भी सरपंच व पंच नहीं है फिर भी जब उनको नंबरदार की जरूरत पड़ती है तो जिला प्रशासन द्वारा उनके पास के गांव मटौर के नंबरदार को इसकी जिम्मेवारी दी हुई है।
गांव के नाम 16 एकड़ जमीन, सरकारी बैंक, धर्मशाला, अस्थाई बस स्टैंड भी बना
इस गांव के नाम 16 एकड़ कृषि और गैर कृषि भूमि है। ज्यादातर भूमि को गायों के लिए चारे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मंदिर के भंडारे और धर्मशाला के लिए गेहूं व धान की फसल भी बोई होती है। गांव में बनी धर्मशाला में बाहर से आया कोई व्यक्ति तीन दिन तक निशुल्क ठहर सकता है। इससे ज्यादा दिन रुकने के लिए मंदिर के पुजारी की अनुमति लेनी होती है। गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सहकारी बैंक, अस्थायी बस स्टैंड, गोशाला, दो सड़कें, गलियां इसी गांव की जमीन पर बनी हुई है। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार पूरे गांव की विरासत मंदिर के नाम है और भगवान शिव ही इस गांव के सरंपच व पंच हैं।
गांव में बना 12वीं तक का स्कूल, दूसरे गांव से पढ़ने आते हैं बच्चे
गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बना हुआ है, जिसमें इस गांव के नहीं बल्कि दूसरे गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं। स्कूल में आवश्यकता अनुसार अध्यापक भी उपलब्ध हैं, जिनके कड़े परिश्रम की बदौलत स्कूल का रिजल्ट आसपास के स्कूलों से बेहतर रहता है। चार एकड़ से ज्यादा भूमि पर बने स्कूल में बिल्डिंग के साथ बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड भी है। इसलिए शायद यह भी पहले प्रदेश का पहला ऐसा स्कूल होगा जिसमें इस गांव का एक भी बच्चा नहीं पढ़ता।
एक बार तबाह होने के बाद कभी आबाद नहीं हुआ गांव
मंदिर के मुख्य महंत रघुनाथ गिरी ने बताया कि इस गांव का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है। यह श्रीराम यानी रघुवंश के पूर्वजों से जुड़ा हुआ है। इस धरा पर शिव शंभू को पातालेश्वर और खट्वांगेश्वर के नाम से जाना जाता है। किसी समय में यहां विकसित संस्कृति थी। उसके बाद शकों और हूणों के हमलों ने इस गांव को तबाह कर दिया। इसके बाद यह दोबारा कभी आबाद नहीं हुआ। खुदाई के दौरान आज भी पुरानी दीवारों के अवशेष, मिट्टी के बर्तन, औजार, मिट्टी की चूड़ियां और मानवीय जन जीवन से जुड़ी वस्तुओं के अवशेष मिलते हैं। पांच हजार वर्ष से इस भूखंड पर प्राचीन शिव मंदिर स्थित है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।