हिसार: मंत्री डॉ. बनवासी लाल के आवास का घेराव करेगी यूनियन : रिसाल जांगड़ा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मंत्री डॉ. बनवासी लाल के आवास का घेराव करेगी यूनियन : रिसाल जांगड़ा


यूनियन के आगामी आंदोलनों को लेकर ग्रामीण ब्रांच की बैठक का आयोजन

हिसार, 23 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने मंत्री डॉ. बनवारी लाल का घेराव करने का ऐलान किया है। यूनियन ने पिछले लंबे समय से कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं की तरफ ध्यान देने का आरोप सरकार पर जड़ा है।

इस संबंध में यूनियन की बैठक मंगलवार को यूनियन कार्यालय में ब्रांच चेयरमैन रिसाल सिंह जांगड़ा की अध्यक्षता में हुई। ब्रांच सचिव प्रदीप कुमार के संचालन में हुई बैठक में कर्मचारियों की मांगों बारे विचार विमर्श किया गया और आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्रांच चेयरमैन रिसाल सिंह जांगड़ा व ब्रांच सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है, जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूनियन की मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, पुरानी एक्सग्रेसिया स्कीम बिना शर्त लागू करने, तकनीकी वेतनमान लागू करने, फ्री मेडिकल सुविधा पूर्ण रूप से लागू करने, सभी कर्मचारियों की जीआईएस स्कीम को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने, सातवें वेतन आयोग के अनुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर आवास भत्ता 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने, सभी कर्मचारियों का शिक्षा भत्ता बढ़ाकर 3000 रुपए करने, मेडिकल भत्ता 3000 रुपए करने, तीनों विभागों के कर्मचारियों व पेंशनरों को एलटीसी का भुगतान करने सहित अनेक मांगें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इन मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है।

उन्होंने बताया कि सरकार की हठधर्मिता, तानाशाही व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ यूनियन ने आगामी आंदोलन की घोषणा की है। इसके तहत पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के मंत्रियों व मुख्यमंत्री के आवास व कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके तहत 25 जुलाई को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री डा. बनवारी लाल के बावल स्थित कार्यालय व आवास का घेराव किया जाएगा। छह अगस्त को सिंचाई विभाग के मंत्री अभय सिंह यादव के नारनौल कार्यालय व आवास का घेराव किया जाएगा तथा 22 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कैंप कार्यालय नारायणगढ़ का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन आंदोलनों में ग्रामीण ब्रांच के कर्मचारी बढ़-चढक़र भाग लेंगे।

बैठक में ब्रांच कोषाध्यक्ष राकेश झाझडिय़ा, उपप्रधान राजेंद्र सिंह खारडिय़ा, उपप्रधान सचिन शर्मा, उपप्रधान प्रेम कुमार, राजेश कुमार, सतीश शर्मा, अंग्रेज सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story