हिसार:समस्याओं के समाधान के लिए यूनियन ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन
एडीसी की ओर से मिला एक सप्ताह में समाधान का आश्वासन
हिसार, 13 जून (हि.स.)। भवन निर्माण कामगार यूनियन जिला कमेटी ने श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। अतिरिक्त उपायुक्त की ओर से इस पर एक सप्ताह में समाधान का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन सौंपने आए ब्लाक प्रधान राकेश गंगवा, रामबीर खारिया, राजेश न्योली, जिले सिंह शिकारपुर, जिला सचिव मनोज सोनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण श्रमिकों के बारे में दिए बयान को झूठ का पुलिंदा बताया।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में निर्माण मजदूरों को कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसी बयानबाजी करके मजदूरों के साथ मजाक कर रहे है। सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए बोर्ड के पैसों का दुरुपयोग करके और झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रही है जबकि पिछले पांच वर्षों से सरकार बोर्ड के पैसों पर कुंडली मारे हुए है। यह पैसा मजदूरों को मिलना चाहिए। उस पर बेमानी ऑब्जेक्शन लगाकर श्रमिकों की वर्कस्लिप न करके उन्हें सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यूनियन के प्रतिनिधियों ने बार बार प्रदेश के मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री को निर्माण श्रमिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए लेकिन समाधान करना तो दूर की बात है आज तक समय ही नहीं दिया गया। सरकार ने निर्माण श्रमिकों को धक्के खाने पर मजबूर किया है। फैमिली आईडी और वर्कस्लिप की वजह से ना कोई पंजीकरण हो रहा, न कोई सुविधा दी जा रही बल्कि ऑब्जेक्शन लगाकर हजारों सुविधा फार्मो को काटा जा रहा है। सरकार और श्रम कल्याण बोर्ड हाथ पर हाथ धरी बैठे है। ना ही सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाना चाहती है। इस दौरान यूनियन नेताओं ने विस्तार से श्रमिकों की मांगे व समस्याएं रखी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।