हिसार : मांगों पर सहमति बनने के बाद यूनियन ने आंदोलन किया स्थगित
हिसार, 8 अगस्त (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने व एसडीओ के बीच मांगों व समस्याओं पर सहमति बन गई है। इसी के साथ यूनियन ने आंदोलन स्थगित कर दिया है।
इससे पहले गुरुवार को यूनियन ने सेक्टर 1-4 सब डिवीजन व सिटी सब डिवीजन के एसडीओ के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान सुरेंद्र फौजी ने की जबकि संचालन सब यूनिट सचिव अंकित पूनिया ने किया। सब यूनिट प्रधान सुरेंद्र फौजी ने बताया कि गेट मीटिंग के दौरान एसडीओ द्वारा यूनियन प्रतिनिधिमंडल को वार्ता का न्यौता दिया, लेकिन वार्ता में मांगों पर सहमति नहीं बनी। वार्ता के विफल होने के बाद यूनियन ने पुन: नारेबाजी शुरू कर दी। इसके कुछ समय बाद एसडीओ ने पुन: यूनियन से वार्ता का आग्रह किया। जिसमें में यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला व सचिव अनिल वर्मा द्वारा मध्यस्थता की गई। वार्ता सफल रही और एसडीओ ने यूनियन की सभी मांगों पर सहमति जताते हुए अपने स्तर की मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया। वहीं उच्च स्तरीय मांगों को लेकर एसडीओ ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेज दिया।
सब यूनिट प्रधान ने बताया कि एसडीओ द्वारा मांगों के समाधान को लेकर की गई कार्यवाही को देखते हुए यूनियन ने आंदोलन को स्थगित कर दिया। गेट मीटिंग को सुशील कुमार, जोगिंद्र पुनियां, विकास शर्मा, कुलदीप दलाल, रमेश बूरा, जय कुमार व संदीप पान्नू आदि ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।