हिसार : बिजली कर्मचारियों ने गेट मीटिंग करके उठाई मांगे, पूरा न होने पर जताया रोष
हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने सेक्टर 1-4 सब डिवीजन व सिटी सब डिवीजन के एसडीओ के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट वरिष्ठ उप प्रधान नरेश ने की जबकि संचालन सब यूनिट सचिव अंकित पूनिया ने किया।
बुधवार को हुई गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला व सचिव अनिल वर्मा ने बताया कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिन से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन दोनों एसडीओ कर्मचारियों की मांगों को लेकर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मांगों में तकनीकी स्टाफ को ऑफिस से फील्ड में लगाना, पावर हाउस में स्टाफ की कमी को पूरा करना, नई बनी सब डिवीजन सेक्टर 1-4 में स्टाफ के बैठने के लिए अलग जगह फर्नीचर व कंप्यूटर का प्रबंध करना आदि मांगें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी मांगें जायज हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यूनिट स्तर की मीटिंग करके आंदोलन तेज करते हुए डिवीजन स्तर तक या उससे भी आगे ले जाने में पीछे नहीं हटेंगे।
यूनियन नेताओं ने बताया कि यूनियन की निगम प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में पावर हाउस पर सात कर्मचारियों को लगाने पर सहमति बनी थी, जिसको अधिकारियों की तानाशाही के चलते अभी तक पूरा नहीं किया गया है। इसके कारण आए दिन पावर हाउस में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी आंदोलन के कारण कार्य बाधित होता है तो उसके लिए निगम प्रबंधन और अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
गेट मीटिंग को यूनिट उप प्रधान सुभाष लाम्बा, उप प्रधान त्रिलोक शर्मा, सब यूनिट प्रधान सुरेंद्र फौजी, उप प्रधान राकेश जांगड़ा, वित्त सचिव परमजीत, सब यूनिट सिविल लाइन सचिव जय कुमार और मुकेश बिश्नोई, सुमित कुमार, रणबीर, प्रतीक्षा व सुनीति आदि ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।