केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने होडल में विकास कार्यों का किया शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने होडल में विकास कार्यों का किया शुभारंभ


पलवल, 13 अप्रैल (हि.स.)। भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को नगर परिषद होडल में लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से होडल के वार्ड नंबर 20 और 21 की गलियों को पक्का करने, 3 करोड़ रुपए की लागत से शहर में एलईडी लाइट लगवाने, ब्रजखंड वाली गली में 30 लाख रुपए की लागत से सैनी चौपाल, रामलीला मैदान में 31 लाख रुपए की लागत से वाल्मीकि चौपाल, देशल मोहल्ला में 56 लाख रुपए की लागत से ब्राह्मण चौपाल, राबिया पट्टी में 38 लाख रुपए की लागत से प्रजापत चौपाल, घारम पट्टी पेन 42 लाख रुपए की लागत से गदूस चौपाल, एक करोड़ रुपए की लागत से वार्ड नंबर 20 में 155 न्यू कॉलोनी का शुभारंभ शामिल हैं।

इन विकास कार्यों में होडल नगर परिषद की गलियों को पक्का किया जाएगा, पूरे होडल शहर में एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाने में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रत्येक विकास कार्य निर्धारित समय पर पूरा किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार से धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विधायक

विधायक हरेन्द्र सिंह ने होडल नप की सरदारी और आमजन को विश्वास दिलाया कि नगर परिषद होडल के विकास कार्यों के लिए जल्द ही नए टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता शहरों और गांवों का समग्र विकास है और इसके लिए वह हर संभव कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और हम सभी मिलकर होडल को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह अपने फूल मालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर परंपरागत तरीके से स्वागत अभिवादन किया।

इस अवसर पर होडल के विधायक हरेंद्र सिंह, नगर परिषद होडल की चेयरपर्सन इंद्रेश, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जवाहर सिंह सोरोत, शिशपाल कड्डन, उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम बलिना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story

News Hub