केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने झोली फैलाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगी वोट

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने झोली फैलाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगी वोट


कृष्णपाल गुर्जर की उपस्तिथ में बैंसलात ने दिया एकतरफ़ा भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम को दिया समर्थन

बैंसलात का हर बूथ जीतेंगी भाजपा:- बैंसलात की सरदारी में दिया भरोसा

पलवल, 27 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र पलवल के

गांव बडौली में आयोजित जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पलवल

से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौरव गौतम के पक्ष में शुक्रवार को बैंसलात क्षेत्र में जनसभा को

संबोधित किया। उन्होंने जनता को संबोधित

करते हुए कहा कांग्रेस की नियत खराब है फिर जनता के हक पर डाका मारना चाहती है।

कांग्रेस में विशेष समुदाय के लोगों पर भी भरोसा करके भारत को बर्बाद करने की

साजिश रची जा रही है। वहीं उन्होंने कहा भाजपा अपने संकल्प पत्र में सारे संकल्प

पूरे करने के लिए गारंटी रखती है। परंतु कांग्रेस ने अपनी मेनिफेस्टो में कहीं भी

कोई ना तो संकल्प की बात रखी है और नहीं कोई विकास की केवल अपने जेब भरने की और

लोगों को झूठ बोलने की राजनीति करने की बात कांग्रेस की तरफ से कही गई है

क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपना प्रतिनिधि ऐसा चुनें जो मुख्यमंत्री के पास

बैठकर क्षेत्र के विकास की योजनाएं ला सके। उन्होंने जनता से अपील की कि वह

कांग्रेस उम्मीदवार से खुद भी बचें और अपने बच्चों को भी बचा ले।

वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वह अपने

क्षेत्र में गौरव गौतम के पक्ष में वोट मांगने के लिए आए हैं। अगर हरियाणा प्रदेश

की विकास की हवा को आगे बढ़ाना है तो भाजपा को चुनना होगा। भाजपा उम्मीदवार गौरव

गौतम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच

साल में एक बार चुनाव आता है, जनता को सोच समझकर फैसला करना चाहिए,

जनता को अपना प्रतिनिधि व चौकीदार चुनना है। अगर चूक गए तो हमारे

बच्चे भी अपराध व नशे की दलदल में चले जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के

लोग काली गाड़ियों में घूमकर लोगों को धमका रहे हैं और धमकाकर वोट मांग रहे हैं,

जिसे यहां की बहादुर जनता कतई सहन नहीं करेगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता सतबीर पटेल द्वारा

बैंसलात में भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया। बैंसलात में अच्छी पकड़

रखने वाले सतबीर पटेल गुर्जर समाज के बड़े नेता हैं। उन्होंने गुर्जर समाज को जनसभा के लिए एकत्रित कर सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्ण रूप से गुर्जर समाज भाजपा के साथ है। बैंसलात के एक - एक बूथ से भाजपा उम्मीदवार की जीत होगी। बैंसलात ने लगातार तीन बार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को जीताकर संसद भेजा हैं। वहीं 2019 के

विधानसभा चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार रहें दीपक मंगला को भी बैंसलात

से बड़ी जीत दिलाई थी। उसी कड़ी दोहराते हुए बैंसलात अबकी बार भी भाजपा प्रत्याशी को जीता कर हरियाणा विधासभा में भेजेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story