फतेहाबाद: केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए नागरिक: केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश
विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत जनसंवाद कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री ने प्रदर्शनी स्टॉलों का किया अवलोकन
फतेहाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी क्षेत्र में शुरू हुए द्वितीय चरण के तहत स्थानीय पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक दुड़ाराम ने की। कार्यक्रम में पहुंचने पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त ने इस अवसर पर अवगत कराया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा फतेहाबाद जिला के सभी गांवों को कवर कर चुकी है। अब दूसरे चरण में शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित हुई है। इस यात्रा के तहत लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का मौके पर ही लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में पहुंचने पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया और पूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर अपने स्वास्थ्य की भी जांच करवाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश की एकता को सुदृढ़ बनाए रखे और सभी नागरिक अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि भारत का सम्मान सब जगह है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश को अर्थ व्यवस्था के मामले में तीसरे स्थान पर लाया जाए।
सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश का फतेहाबाद पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला फतेहाबाद में पांच ओवर ब्रिज पुल धांगड़, खारा खेड़ी, बड़ोपल, दरियापुर, हांसपुर चौक पर निर्माण करवाया गया है। गोरखधाम ट्रेन जो पहले हिसार तक आती थी, उसे सिरसा-बठिंडा तक आगमन किया गया है तथा भट्टू रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव किया गया है। अमृत स्टेशन योजना के तहत 70 करोड़ रुपये की लागत से सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों को क्लास वन स्टेशन बनाए जाएंगे। गांव बड़ोपल में केंद्रीय विद्यालय के लिए 16 करोड़ रुपये की धनराशि आबंटित की गई है ताकि विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।