हिसार : अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की घोषणा करें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह : बजरंग गर्ग

अग्रोहा को पर्यटन स्थल व अग्रोहा मेडिकल में ट्रामा सेंटर बनाने की घोषणा
की जाए
हिसार, 28 मार्च (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अग्रोहा मेडिकल
कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की घोषणा करनी चाहिए। इसके अलावा केंद्र सरकार को अग्रोहा
को पर्यटन स्थल तथा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए। बजरंग गर्ग शुक्रवार काे अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक को
संबोधित कर रहे थे।
बैठक में अग्रोहा के विकास बाबत विचार किया गया। उन्होंने कहा कि
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च को आ रहे है लेकिन
बड़े अफसोस से कहना पड़ता है कि अग्रोहा धर्मनगरी महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी में
सरकार की तरफ से कोई भी मूलभूत सुविधा तक नहीं है। सरकार ने अग्रोहा को तहसील बनाने
की घोषणा करने के बावजूद अभी तक तहसील नहीं बनी है। अग्रोहा में बरसाती नालें, सीवरेज
लाईन व कोई मूलभूत सुविधा तक नहीं है। अग्रोहा में आज तक सरकार बस अड्डा तक चालू नहीं
कर पाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए।
सरकार को अग्रोहा में विकास के लिए इंडस्ट्रीज जोन व टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए ताकि
अग्रोहा में विकास होने के साथ-साथ लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकें। इस अवसर पर एनके गोयल, ऋषिराज गर्ग, अनिल सिंगला, सत्यपाल अग्रवाल, चूड़िया
राम गोयल, अनंत अग्रवाल, महेश अग्रवाल, ईश्वर सेठ, पवन गर्ग, सुरेंद्र बागड़ी, राजेंद्र
बंसल, आनंद गोयल, पवन गोयल, निरंजन गोयल, संदीप कुमार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार
रखे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर