हिट एंड रन कानून के विरोध में हिसार टेक्सी यूनियन के चालकों ने दिया सांकेतिक धरना
हिसार, 16 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून में के विरोध में हिसार टैक्सी यूनियन के नेतृत्व में चालकों ने मंगलवार को सांकेतिक धरना दिया। धरने की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष धर्मवीर ने की। चालकों ने रामायण टोल प्लाजा पर एक घंटे का सांकेतिक धरना देकर केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पारित संशोधित बिल को पास लेने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस अवसर पर हिसार टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष धर्मवीर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पारित हिट एंड रन कानून किसी भी प्रकार से चालकों के हित में नहीं है। इस कानून के लागू होने से मामूली तनख्वाह पर काम करने वाले चालक बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का हादसा होने के बाद वहां एकत्रित भीड़ यह नहीं देखती कि गलती किसकी है और हादसा होने के बाद बड़े वाहन चालक पर टूट पड़ती है। ऐसे में वाहन चालकों को ना चाहते हुए भी वहां से भागना पड़ता है। अगर वह नहीं भागता है तो क्रोधित जनता उसे किसी भी तरह की शारीरिक हानि पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक नहीं चाहता है कि उसके वाहन से कोई हादसा हो लेकिन मजबूरीवश हुए हादसे के बाद अपने बचाव के लिए उसे विवशतावश भागना पड़ता है। इसलिए केंद्र सरकार हिट एंड रन कानून को वापस लें। इस अवसर पर अनिल कुमार, राममेहर सिंह, अशोक कुमार आदि सहित कई अन्य चालक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।