जींद में बीज व कीटनाशक विक्रेता सड़काें पर उतरे, किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
जींद में बीज व कीटनाशक विक्रेता सड़काें पर उतरे, किया प्रदर्शन


जींद, 4 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा सरकार ने बीज एवं कीटनाशक अधिनियमों में मार्च 2025 के दौरान जो संशोधन कर अर्थदंड और कारावास के प्रावधान तय किए हैं, उनमें बदलाव के लिए विक्रेता सड़कों पर उतर आए हैं। बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं ने नए कानून में नरमाई लाने के लिए शुक्रवार को जींद में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा को ज्ञापन सौंपा।

सीड पैस्टीसाइड डीलर्स एसोसिएशन जिला जींद के प्रधान पवन गर्ग के नेतृत्व में जिले के विक्रेता प्रदर्शन करते हुए डिप्टी स्पीकर के आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि यह कानून प्रभावित वर्गों बीज उत्पादक, विक्रेता एवं कीटनाशी निर्माता एवं विक्रेताओं की आपत्तियां सुने बिना पास किया गया। सरकार का एक पक्षीय निर्णय बीज व कीटनाशक उत्पादकों, विक्रेताओं का जीवन दूभर कर देगा। इससे सारा व्यापार बंद होने के कगार पर आ जाएगा। लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगें।

बीज एवं कीटनाशक व्यापार ठप्प होने से कृषि उत्पादन भी प्रभावित होगा। पवन गर्ग ने कहा कि हरियाणा का बीज सभी कानूनों की पालना कर तैयार किया जाता है और गुणवत्ता एवं प्रमाणीकरण में श्रेष्ठ होता है। इसलिए प्रदेश एवं पड़ोसी राज्य में भी सम्मान कि दृष्टि से देखा जाता है। इसलिए इन कानूनों को हटाया जाए और अर्थ दंडको भी उदार बनाया जाये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story