कैथल: जूनियर पहलवानों के बीच हुई कुश्ती प्रतियोगिता
जिला स्तरीय अंडर 11 कुश्ती प्रतियोगिता का समापन
कैथल,1 नवंबर (हि.स.)। बुधवार को चौधरी छोटू राम इंदौर स्टेडियम में जिला स्तरीय कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता अंडर 11 का समापन हुआ। प्रतियोगिता में जिला कैथल के सभी सरकारी व निजी विद्यालय के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के 20 किलोग्राम भार वर्ग में यशिका प्रथम, 22 किलोग्राम भार वर्ग में स्मृती प्रथम, 24 किलोग्राम भार वर्ग में तानिया प्रथम, 26 किलोग्राम भार वर्ग में शनप्रीत प्रथम वह 28 किलोग्राम भार वर्ग में निष्ठा प्रथम रही। इसी प्रकार 30 किलो भार वर्ग में प्रीति, 32 किलोग्राम भार वर्ग में मनप्रीत, 34 किलोग्राम भार वर्ग में सृष्टि व 34 किलोग्राम भार वर्ग में दीपांशी प्रथम रही। लड़कों के 20 किलोग्राम भार वर्ग में अंशुमान, खुश्मीत, नवदीप, प्रीत, विशाल, रोहन व शिव प्रथम रहे। खेल कमेटी सदस्य बलबीर पहलवान व प्राथमिक शिक्षक नेता राजेश बैनीवाल ने कहा कि खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। खेलों का तो हमारे स्वास्थ्य से गहरा नाता है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सुरेश द्रविड़ कुश्ती कौच विजय कुमार व हरीश क़ौच मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।