सोनीपत: अनियंत्रित कार सीएलसी नहर में गिरी

सोनीपत: अनियंत्रित कार सीएलसी नहर में गिरी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: अनियंत्रित कार सीएलसी नहर में गिरी


सोनीपत: अनियंत्रित कार सीएलसी नहर में गिरी


सोनीपत: अनियंत्रित कार सीएलसी नहर में गिरी


सोनीपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत के गांव ककरोई के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर में मंगलवार रात को अनियंत्रित कार गिरने से युवक की मौत हो गई। उनका एक साथी बचकर बाहर निकल आया और तीसरा लापता है, उसकी खोज की जा रही है। यह हादसा करियर लिंक चैनल पर हुआ है।

मंगलवार की देर रात ककरोई नहर में कार गिरी थी, कार में 3 शख्स सवार थे, तीनों दोस्त मनीष, विकास और अशोक गाड़ी में सवार होकर खरखौदा की तरफ से नहर के रास्ते सोनीपत आ रहे थे। गांव ककरोई में सीएलसी हैड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिससे कार सवार तीनों युवक नहर में जा गिरे। मयुर विहार निवासी विकास सुरक्षित बच निकला, गाडी में मनीष का शव मिला है। सिसाना निवासी अशोक अभी तक वह लापता है। अशोक फिलहाल सेक्टर-23 सोनीपत में रह रहा था। स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाल दिया है। अशोक की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। सदर थाना सोनीपत के जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

Share this story