सोनीपत: गोहाना-पानीपत मार्ग पर अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, छात्र की मौत

सोनीपत: गोहाना-पानीपत मार्ग पर अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, छात्र की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गोहाना-पानीपत मार्ग पर अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, छात्र की मौत


सोनीपत, 29 नवंबर (हि.स.)। हाना-पानीपत मार्ग पर मंगलवार की देर रात गौशाला के पास कार अनियंत्रित होकर ट्रक में टकरा गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। बुधवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सतपाल ने बताया कि सेक्टर-7 निवासी उनका भतीजा 19 वर्षीय विकास उर्फ विक्की मंगलवार देर रात कार में सवार होकर शादी में जा रहा था। परिवार के सदस्य पहले शादी समारोह में पहुंच गए थे। विकास देर रात तक शादी में नहीं पहुंचा था। पुलिस ने उन्हें विकास के सड़क हादसे में घायल होने की जानकारी दी। इसके बाद वे मौके पर गए तो विकास की कार वहां ट्रक से टकराई हुई थी। खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे तो चिकित्सक ने विकास को मृत घोषित कर दिया। विकास घर में इकलौता बेटा था। वह नाेएडा में पढाई कर रहा था।

पुलिस के अनुसार कार हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई थी। विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे मशक्कत के बाद कार से निकाला गया। खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story