हिसार:अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत
हिसार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। उकलाना क्षेत्र के गांव साहू
के पास देर रात हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान किनाला गांव
निवासी 22 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किनाला
गांव निवासी 22 वर्षीय साहिल रविवार देर रात गाड़ी में सवार होकर कैथल से अपने गांव
किनाला की तरफ आ रहा था। जब वह गांव साहू के पास पहुंचा तो गाड़ी अचानक से बेकाबू हो
गई।
गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े सीधे पेड़ से जा टकराई जिस कारण गाड़ी पूरी
तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई और साहिल गम्भीर रूप से घायल हो गया। साहिल को घायल अवस्था
में इलाज के लिए उकलाना ले जाया गया लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हिसार रेफर
कर दिया गया। उसके बाद परिजन घायल अवस्था में साहिल को हिसार लेकर गए लेकिन घायल साहिल
ने दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना गांव साहू में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें
एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराती हुई दिखाई दे रही है। सोमवार को मृतक के शव
का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।