यमुनानगर: चाचा ही निकला भतीजी का हत्यारा, गिरफ्तार
-नौ मई को खेत में मिला था युवती का शव
-आरोपी का दो दिन रिमांड लिया
यमुनानगर, 15 मई (हि.स.)। अपराध शाखा -2 व थाना शहर जगाधरी पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 9 मई को देवी लाल आयुर्वेदिक कालेज के सामने मिले युवती सुमित्रा के शव के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर जगाधरी थाना प्रभारी नरेन्द्र राणा ने बताया कि इस मृतक युवती सुमित्रा की हत्या उसके चाचा भगवान दास उर्फ रूपेश ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी काे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बूडिया रोड पर चौधरी देवी लाल आयुर्वेदिक कालेज के सामने खेत में नौ मई की सुबह युवती का शव देखा। युवती का गला रेता हुआ था। जिससे खून चारों ओर फैला हुआ था। गांव चनेटी निवासी अशोक कुमार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। कई दिन तक युवती की शिनाख्त नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा-2 व थाना शहर जगाधरी पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।