कैथल: चाचा ने हत्या के बाद नहर में बहाया था भतीजी का शव

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: चाचा ने हत्या के बाद नहर में बहाया था भतीजी का शव


कैथल, 10 अगस्त (हि.स.)। नरवाना ब्रांच नहर में नरवाना पुलिस को मिले शव की कैथल पुलिस द्वारा शिनाख्त के बाद युवती हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। तितरम थाना पुलिस ने शव मिलने के बाद चाचा के खिलाफ पहले से ही दर्ज मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी हैं। तितरम थाना पुलिस व सीआईए की दोनों टीमें आरोपी चाचा की तलाश में लगी हुई हैं।

छह दिन पहले हुई लापता हुई युवती के शव की पहचान करने के बाद तितरम पुलिस ने शुक्रवार रात को करने के बाद यह कार्रवाई की। शनिवार को युवती के शव का डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले में रेप की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी। युवती का अपहरण 3 अगस्त को हुआ था। इस संबंध में तितरम थाना में आरोपी चाचा व तीन अन्य के खिलाफ उसी समय केस भी दर्ज किया गया था।

यूपी के भाई ने 3 अगस्त को उसकी बहन के लापता होने के बाद चाचा व अन्य तीन लोगों के खिलाफ बहन के अपहरण के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। भाई के अनुसार 3 अगस्त को उसकी बहन गांव में ही एक दुकान पर कपड़ा लेने के लिए गई थी। वहां से रिश्ते में चाचा लगने वाले एक आरोपी ने तीन अन्य के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। बाद में उसे अज्ञात जगह ले गया और उसकी हत्या कर दी। शव को नहर में फेंक दिया। वहीं परिजनों ने यह भी अंदेशा जताया है कि युवती की हत्या दुष्कर्म के बाद की गई है।

चाचा की तलाश जारी जल्द होगा सलाखों के पीछे

तितरम थाना एसएचओ सुनीता ने बताया कि उन्हें नरवाना पुलिस से नहर में एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। जिसकी पहचान गांव तितरम से लापता एक युवती के रूप में की गई थी। शव मिलने के बाद आरोपी चाचा के खिलाफ हत्या की धाराओं को भी मामले में जोड़ दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रेप की पुष्टि हो सकेगी। इसके बाद ही अगली कार्रवाई होगी। चाचा को गिरफ्तार करने के लिए तितरम थाना पुलिस सहित सीआईए की दोनों टीमों को लगाया गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सरगर्मी से आरोपी चाचा की तलाश कर रही

है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story