जिला निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल ने परिवार सहित किया मतदान
ऊना, 01 जून (हि. स.)। चुनाव के महापर्व में अपने लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज ऊना में अपने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने डीसी कॉलोनी में राजकीय प्राथमिक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र में अपनी माता कमलेश लाल और धर्मपत्नी रेणु के साथ मतदान किया।
जतिन लाल ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा, जिले में मतदान केंद्रों पर लोगों की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदाता घर से निकल कर संबंधित मतदान केंद्र में अवश्य वोट करें।
उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने वोट का महत्व समझें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है ताकि मतदाता बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उन्होंने कहा कि जिले में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।